बीबीएन की तर्ज पर पांवटा में भी हो पुलिस जिला

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब मंे भी बीबीएन की तर्ज पर अलग से पुलिस जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। यहां की सामाजिक संस्थाओं समेत बुद्धिजीवी वर्ग का मानना है कि अब समय की जरूरत है कि पांवटा साहिब में भी एसपी बैठें। वैसे भी जिला सिरमौर में सबसे ज्यादा मामले पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल में ही सामने आते हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा नगर एक औद्योगिक नगर के रूप में भी दिनोंदिन विकसित हो रहा है। यहां पर लगातार प्रवासी मजदूरों का आना जारी है। इसकी आड़ में कुछ गुंडा तत्त्व और क्रिमिनल भी पांवटा में पहुंच रहे हैं। यहां पर आए दिन चोरी और डकैती के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन माह के आंकड़ों पर नजर डालंे तो जिला के अन्य पुलिस उपमंडल में मिलकर भी उतने क्रिमिनल मामले सामने नहीं आए हैं जितने अकेले पांवटा पुलिस उपमंडल में आए हैं। वैसे भी पांवटा पुलिस उपमंडल की ज्यादातर सीमा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से मिलती है, जिसमें पांवटा से लेकर रोनहाट तक का लंबा और विस्तृत दायरा है। सिरमौर नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष आरएम रमौल, सदस्य सीएम मधुर, सामाजिक कार्यकर्ता समीर शर्मा, राजपूत सभा के अध्यक्ष डा. नरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुनील तोमर आदि का कहना है कि इस समय पूरे प्रदेश में 13 पुलिस जिले हैं। बीबीएन में औद्योगिक क्षेत्र और विस्तृत दायरा होने के कारण सरकार ने वहां पर 13वां पुलिस जिला खोला है जहां पर अलग से एसपी बैठते हैं।  उधर, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App