यूजी प्रवेश परीक्षा में चाणक्य आगे

By: Jun 1st, 2019 12:02 am

46 विद्यार्थियों ने बीटेक और बीफार्मा में बनाई जगह

 हमीरपुर -एचपीसीईटी (हिमाचल प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट) की यूजी प्रवेश परीक्षा में चाणक्य अकादमी हमीरपुर के 46 छात्रों ने बेहतर अंक हासिल करते हुए बीटेक और बी-फार्मा में अपनी सीट पक्की कर ली है। संस्थान के ऋषभ चंदेल ने उक्त परीक्षा में 127 अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। संस्थान के साहिल शर्मा ने 112.5 अंक लेकर संस्थान की ओर से दूसरा व पूजा शर्मा ने 109 अंक  हासिल कर संस्थान की ओर से तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त कृतिका, अभिनंदन पटियाल, सौरभ, अनुपमा शर्मा, पूजा धीमान, सूरज कतना, विशाल शर्मा, रिषभ ठाकुर, साहिल चौहान, शुभम शर्मा, अंबिका शर्मा, मोहित शर्मा, अंकिता सिंह, अनमोल शास्त्री, सविता शर्मा, अक्षित ठाकुर, अदिति, शगुन कुमारी, सुनिधी शर्मा, उदय शर्मा, शिवम कौशल, आर्यन चंदेल, शगुन राणा, रिचा कुमारी, अनुज राणा, अदिति ठाकुर, प्रिंस, अदित्य चौहान, ईषिका, अभय गुलेरिया, विनय राणा, सत्यम शर्मा, विकास ठाकुर, अर्षित शर्मा, मोहित चौहान, प्रीति शर्मा, आदर्श शर्मा, रितिक जगोता, कार्तिकेय, साक्षी धीमान, रिया, वर्षा, दीक्षा कुमारी समेत कुल 46 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। संस्थान के निदेशक डा. नवनीत शर्मा इन सफलताओं का श्रेय अध्यापकगण ई. मुनीष शर्मा, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह,  हितेंद्र, ई. आशीष, विट्टु ठाकुर, विजय कुमार, डा. ऋषभ अत्री, ज्योति और ई. रोहित, को देते हैं। बकौल डा. शर्मा चाणक्य अकादमी में अखिल भारतीय स्तर पर हर सुविधा उपलब्ध है, जो बच्चों को करियर संवारने में हमेशा मददगार साबित होती है। संस्थान में इस समय रेगुलर बैच व ड्रापर बैच की कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App