अंबाला छावनी की समस्याएं सुनीं

By: Jul 8th, 2019 12:01 am

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने लिया वार्ड नंबर-14 की दिक्कतों का जायजा

चंडीगढ़ –अंबाला छावनी के वार्ड नंबर-14 में गोल्डन पार्क में पानी की समस्या से झूज रहे लोगो के बीच पहुंचकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव चित्रा सरवारा ने उनकी समस्या को सुना और कहा कि आज अंबाला छावनी में जल समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, जिससे जनता की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। शहर में रोजाना ही कहीं न कहीं पानी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। गोल्डन पार्क वासियों का आरोप था कि नगर निगम के अधिकारी पानी तो दे नहीं रहे हैं, उल्टे पानी के नाम पर वसूली कर रहे हैं। कालोनीवासियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि शहरी सौंदर्यीकरण से कही ज्यादा आवश्यक जल व्यवस्था है, परंतु विभाग के अनेको अधिकारियों व सत्ता धारी दल के कई नेताओ से मिलने के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने इसे लेकर बैनर भी लगा दिया है। इन लोगों का कहना था कि इनके क्षेत्र में पानी की काफी समस्या है। कई क्षेत्रों में नल कनेक्शन नहीं है, इसके बावजूद निगम द्वारा बिल भेजे जा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि उनके क्षेत्र में जब तक पानी की समस्या दूर नहीं हो जाती, नगर निगम रोजाना टैंकर भेजे। इसके अलावा जिनके यहां नल कनेक्शन नहीं है, उनके बिल निरस्त किए जाएं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा पानी के बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में चित्रा सरवारा ने भी आवाज उठाई थी। पानी की समस्या से झूझ रहे कालोनीवासियों ने बताया कि वार्ड 14 में गोल्डन पार्क के तहत आने वाली कालोनियों में पानी को लेकर काफी समस्याएं हैं। न तो यहां पीने का मिल रहा है और न ही उपयोग करने का, साथ ही निगम द्वारा बिल लगातार भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता इन सभी वजहों से काफी त्रस्त हो गई है। हम मांग करते हैं कि क्षेत्र में टैंकर की व्यवस्था कराई जाए, साथ ही क्षेत्र के बोरवेल को जनता को सौंपा जाए, जिससे पानी समस्या कम होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App