असर…खबर छपते ही सभी कैमरे दुरुस्त

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

गरली  —प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिब्य हिमाचल’ समाचार पत्र मंे ‘गरली अनाथ आश्रम के सीसीटीवी कैमरे खराब ’ का मुद्दा उठते ही  प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है । सोमवार सुबह ही विभागीय अधिकारी मेकेनिक को साथ लेकर  आश्रम के चारों ओर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को चकाचक कर दिया। साथ ही यहां जीवनयापन कर रही तमाम बेसहारा लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए दिशा -निर्देश भी जारी हुए हैं ।   सीडीपीओ परागपुर अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त सरकारी भवन मे लगे तमाम सीसीटीवी  कैमरों को अब पुख्ता तौर पर ठीक करवा दिया गया है । अब भवन के अंदर व बाहर तीसरी आंख का पहरा रहेगा।  सीडीपीओ अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि गरली बालिका अनाथ आश्रम में जीवनयापन कर रही बच्चियों को किसी भी तरह की परेशानी पैदा न हो इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह  ने भी उचित कदम उठाते हुए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हंै । बताते चलें गत तीन दिन पहले बालिका अनाथ आश्रम गरली से दिन दहाड़े  14 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक मेन गेट की चारदीवारी फांद कर भाग गई थी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App