आज से शुरू होगा कबड्डी का महाकुंभ

By: Jul 20th, 2019 12:03 am

नालागढ़ के तीन खिलाड़ी दिखाएंगे दम, पदमश्री अजय ठाकुर चौथी बार करेंगे तमिल थलाईवा की कप्तानी

नालागढ़ -20 जुलाई से शुरू होने जा रहे कबड्डी के महाकुंभ प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में नालागढ़ से तीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखाने उतरेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों में खूब उत्साह बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी स्टार एवं पदमश्री अजय ठाकुर चौथी बार टीम तमिल थलाईवा की कप्तानी की कमान संभालेंगे। प्रो कबड्डी लीग में वह 753 रेड प्वाईंट लेकर टॉप तीन में जगह बना चुके है। पद्मश्री अजय ठाकुर नालागढ़ उपमंडल के दभोटा गांव के हैं और इसी गांव से दूसरी बार हेमंत चौहान टीम तमिल थलाईवा और बलदेव सिंह को बंगाल वॉरियर से दूसरी बार खेलने का अवसर मिला है। तीन खिलाडि़यों को दोबारा रिटेन किया गया है। इस बार के प्रो कबडडी लीग सीजन-7 में भी नालागढ़ के दभोटा के तीन खिलाडि़यों का जलवा देखने को मिलेगा। हैदराबाद में शनिवार से इस सीजन का आगाज होगा और 13 सप्ताह यानि तीन माह का इस खेल का रोमांच बना रहेगा। अजय ठाकुर की टीम तमिल थलाईवा का पहला मुकाबला रविवार को तेलगू टाईटन के साथ होगा। प्रो कबड्डी लीग में चयनित हुए यह सभी खिलाड़ी नालागढ़ उपमंडल के दभोटा गांव से संबंध रखते है। इन खिलाडि़यों के एक दूसरे की टीम में खेलने से क्षेत्र में रोमांच और बढ़ गया है। अजय ठाकुर ने तो पहले ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई हुई है, वहीं प्रो कबड्डी लीग के सीजन-एक से वह खेल रहे हैं और अब वह पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य खिलाडि़यों ने भी कबड्डी खेलते हुए मुकाम हासिल किया है। यहां के खिलाड़ी, जहां आपस और एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, वहीं प्रो कबड्डी लीग का जलवा देखने लायक होता है। ऐसे में इन खिलाडि़यों के सीजन-7 में उतरने से लोगों में उत्साह बढ़ गया है, वहीं इन खिलाडि़यों के चयनित होने से नए उभरते खिलाडि़यों को भी प्रेरणा मिली है। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर ने कहा कि इस लीग में 12 टीमें भाग ले रही हंै। हैदराबाद से इस लीग का आगाज होगा और उनकी टीम का पहला मुकाबला 21 जुलाई को होगा। उन्होंने कहा कि 19 अक्तूबर तक यह लीग चलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App