आठवीं के छात्र पढ़ेंगे ‘खुली चिट्ठी’

By: Jul 25th, 2019 12:01 am

हिंदी की पुस्तक में शामिल होगा नया पाठ, एससीईआरटी ने किया तैयार

सोलन – प्रदेश के स्कूलों में आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए जल्द ही एक नया पाठ जुड़ जाएगा। प्रदेश में पढ़ाई जा रही एनसीईआरटी की हिंदी विषय की पुस्तक में शामिल किए जाने वाले इस पाठ को एससीईआरटी सोलन ने तैयार कर लिया है। ‘खुली चिट्ठी’ शीर्षक से बनाए गए इस पाठ में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया है। एससीईआरटी द्वारा इस पाठ को प्रदेश शिक्षा बोर्ड को भेजा जा रहा है और वहां से इसे एनसीईआरटी की अनुमति के लिए भेज जाएगा। एनसीईआरटी से अनुमति मिलते ही इस पाठ को किताब में बतौर 19वां पाठ शामिल कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा नशे के बढ़ते प्रचलन और युवाओं के इस अंधकार में गिरने को लेकर संज्ञान लिया गया और एससीईआरटी सोलन को बच्चों के लिए इस तरह के पाठ तैयार करने के निर्देश दिए गए, जिसमें उन्हें इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके। एससीईआरटी सोलन के पाठ्यचर्चा प्रकोष्ठ ने इस पर कार्य आरंभ किया और पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए पाठ तैयार किया जो पाठ्यपुस्तकों में शामिल किया जा चुका है। वहीं, अब प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. वीना ठाकुर व रिसोर्स पर्सन अशोक गौतम ने ‘खुली चिट्ठी’ शीर्षक से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए पाठ तैयार किया है। इस पाठ को तैयार करने में देश के जाने-माने डिजाइनर सोनू शर्मा ने भी अपना सहयोग दिया है। पाठ में बहन व भाई की कहानी को दर्शाया गया है। बहन संस्कृति अपने भाई समागत को चिट्ठी लिखती है। समागत ने अपनी आगामी पढ़ाई के लिए होस्टल ज्वाइन किया है और ऐसे में उसकी बहन उसे चिट्ठी लिख नशाखोरी के प्रति अलर्ट कर रही है।

10वीं के लिए भी तैयार होगा पाठ

एससीईआरटी सोलन की प्राचार्य नम्रता टिक्कू ने बताया कि नशे के दुष्परिणामों पर बनाए गए पांचवीं कक्षा के पाठ के बाद आठवीं कक्षा के लिए पाठ तैयार किया गया है। आगामी कार्य योजना के तहत दसवीं कक्षा के लिए पाठ तैयार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App