एमसी चंबा में तैनाती पर 50 हजार एक्स्ट्रा 

By: Jul 12th, 2019 12:01 am

सरकार ज्वाइनिंग देने वाले प्रोफेसरों-डाक्टरों को प्रतिमाह देगी ज्यादा सैलरी

शिमला – फैकल्टी की नापसंद बने चंबा मेडिकल कालेज में नौकरी करने वाले प्रोफेसरों को 50 हजार ज्यादा सैलरी मिलेगी।  मेडिकल कालेज की हिल रही नींव को मजबूती देने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत सीनियर प्रोफेसर से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक के चिकित्सकों को चंबा में ज्वाइनिंग देने पर प्रतिमाह अतिरिक्त वेतन का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार चंबा मेडिकल कालेज में अनुबंध आधार पर सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को 50 से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह अतिरिक्त वेतन मिलेगा। सीनियर प्रोफेसर का वेतन एक लाख 28 हजार है। चंबा मेडिकल कालेज में सेवाएं देने वाले इस श्रेणी के चिकित्सकों को एक लाख 78 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर को निर्धारित वेतन से 30 हजार रुपए ज्यादा सैलरी मिलेगी। मेडिकल कालेज में सेवाएं दे रहे असिस्टेंट प्रोफेसर को राज्य सरकार एक लाख 25 हजार का वेतन दे रही है। इस श्रेणी के चिकित्सकों को चंबा में एक लाख 55 हजार रुपए का वेतन मिलेगा। इसी आधार पर असिस्टेंट  प्रोफेसर को भी चंबा मेडिकल कालेज में सेवाएं देने पर अतिरिक्त वेतन का लाभ दिया जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है कि एक लाख 24 हजार रुपए का वेतन ले रहे असिस्टेंट प्रोफेसर को 20 हजार की अतिरिक्त राशि के साथ अब एक लाख 44 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज में तैनात सीनियर रेजिडेंट डाक्टरों के 55 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतन में भी बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इसके तहत इन चिकित्सकों को अब 15 हजार अतिरिक्त राशि के साथ 70 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। राज्य सरकार ने चंबा मेडिकल कालेज को ट्यूटर का भी वेतन बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत 57 हजार 500 का वेतन ले रहे ट्यूटर को अब प्रतिमाह 60 हजार रुपए मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि फैकल्टी की घोर समस्या से जूझ रहे चंबा मेडिकल कालेज के संचालन पर खतरा मंडराने लगा है। इसके चलते सरकार ने इस मेडिकल कालेज के लिए कमिशन से रेगुलर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की है। इसके लिए सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर के चिकित्सकों ने रुचि दिखाई है। जाहिर है कि मेडिकल कालेज में पर्याप्त फैकल्टी रेगुलर होना संभव नहीं है। इसी अड़चन के कारण अनुबंध आधार पर तैनात किए गए चिकित्सक चंबा मेडिकल कालेज में सेवाएं देने से परहेज कर रहे हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App