एसपी साहब, सम्मान चला गया

By: Jul 9th, 2019 12:02 am

मिर्जापुर में सड़क पर बीजेपी नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा, चालान कटने पर फफक-फफक कर रोए जनाब

लखनऊ –`उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला में बीजेपी नेता का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वाहनों की चैकिंग कर रही पुलिस ने बीजेपी नेता अनिल सिंह की गाड़ी रोक ली। इस दौरान अनिल सिंह की काफी कोशिश के बाद भी चैकिंग कर रहे पुलिस अफसर ने गाड़ी के पेपर नहीं होने की वजह से उनका चालान कर दिया, जिसके बाद बीजेपी नेता सड़क पर बैठकर फफक-फफक कर रोने लगे। चालान से नाराज बीजेपी नेता अनिल सिंह ने पुलिस पर अपमान करने का आरोप लगाया और सड़क पर धरना देते हुए बैठ गए। ट्विटर पर उनका एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता किसी से फोन पर बात करते हुए रोते नजर आ रहे हैं। जब जिला के एसपी अवधेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे, तो बीजेपी नेता उनके आगे हाथ जोड़कर पुलिस की शिकायत करने लगे। अनिल सिंह ने उनके पैर पकड़कर कहा कि मेरा सम्मान चला गया। इतना कहते ही वह फफक कर रो पड़े। भाजपा नेता को मनाने में लगे पुलिस अधीक्षक ने उन्हें समझा बुझाकर सड़क से उठाया। अनिल सिंह ने कहा कि ईमानदारी से काम करने और सरकार के नीतियों का समर्थन करने का परिणाम आज पुलिस ने बेइज्जत करके दिया। अपना परिचय देने के बाद भी वह अपमानित करती रही, जब परिचय पत्र दिया गया तो उसे फेंक दिया गया। मुझे बेइज्जत किया गया। आम जनता से पुलिस कैसा बर्ताव करती होगी। बता दें कि काशी प्रांत के मंत्री अनिल सिंह राज्यसभा सांसद रामशकल से मिल कर लौट रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App