कश्मीर मध्यस्थता पर बवाल, राहुल गांधी बोले- ‘देश को सच बताएं पीएम मोदी’

By: Jul 23rd, 2019 1:53 pm

नई दिल्ली  – अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता बयान पर जारी राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सदन में कांग्रेस का हंगामा और लोकसभा से वॉकआउट के बाद अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को सच बताना चाहिए। कांग्रेस की तरफ से भी संसद में पीएम के बयान की मांग की जा रही है।

राहुल बोल, ‘यह सच है तो पीएम ने शिमला समझौते का उल्लंघन किया’ 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रेजिडेंट ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी ने कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए कहा था। अगर यह सच है तो पीएम मोदी ने भारत के हितों और शिमला समझौते से धोखा किया है। एक कमजोर विदेश मंत्रालय के इसे खारिज करने से बात नहीं बनेगी। प्रधानमंत्री को देश को बताना होगा कि आखिर उनके और प्रेजिडेंट ट्रंप के बीच बैठक में क्या हुआ था।’ राहुल ने इस ट्वीट में पीएम मोदी को नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति को टैग किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App