छह दिन में 81630 श्रद्धालुओं ने किया बाबा बर्फानी का दीदार

By: Jul 8th, 2019 12:01 am

जम्मू -पहली जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के सिर्फ 6 दिनों में ही अब तक 81 हजार से ज्यादा यात्री देश के अलग-अलग हिस्सों में जम्मू-कश्मीर पहुंचकर बाबा बर्फानी का दर्शन कर चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अब तक कम से कम 81,630 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं, जबकि रविवार को 4,773 यात्रियों का एक और जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ है। रविवार सुबह जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से श्रद्धालु दो सुरक्षा काफिले में रवाना हुए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनमें से 2,022 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं, जबकि 2,751 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं। पहली जुलाई से शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त को रक्षाबंधन  के दिन संपन्न होगी। वहीं क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने अपने पूर्वानुमान में पवित्र गुफा की ओर जाने वाले दोनों मार्गों में बादल छाने की बात कही है। मौसम विभाग ने सटीक मौसम पूवार्नुमान के लिए बालटाल और पहलगाम मार्गों पर विशेष मौसम पूवार्नुमान उपकरण लगाए हैं। पवित्र गुफा मंदिर कश्मीर के हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित है। इस बीच श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने यात्रा मार्ग पर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर संतुष्टि जताई। बता दें कि श्रद्धालुओं की मदद के लिए आईटीबीपी ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल बेस कैंप से लेकर पवित्र गुफा तक पांच हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। इस बार जवानों को बेसिक पैरा मेडिकल की ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे जरूरत पड़ने पर यात्रियों की मदद कर सकें। आईटीबीपी जवानों को मेडिकल किट और ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा सोमवार को शुरू हुई जो 15 अगस्त को संपन्न होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App