जान हथेली पर रख रेलवे पुल पर चलने को मजबूर ग्रामीण

By: Jul 14th, 2019 3:15 pm

नगरोटा सूरियां में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा उस समय के पूर्व विधायक नीरज भारती द्वारा चार वर्ष पहले नगरोटा सूरियां में गज खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था। लेकिन पिछले चार वर्षों में अभी तक काम नहीं हो पाया है। बता दें कि गज खड्ड पर करीब 56 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल से जरोट घाड़, जरोट हरसर, नगरोटा सुरियां, जवाली व अन्य पंचायतों ग्रामीणों को इस पुल के बनने से सीधा लाभ मिलना था। बता दें कि बरसात में गज खड्ड पर जब पानी आ जाता है तो यहां के लोगों को जान हथेली पर रख कर रेलवे पुल से आना जाना पड़ता है। जरोट पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि यदि हमारा कोई परिवार का सदस्य बीमार हो जाए तो हमें खड्ड के रास्ते उसे अस्पताल लाना पड़ता है। उधर जब इस बारे में नगरोटा सूरियां के लोक निर्माण विभाग के एसडीओ से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे पास अभी बजट नहीं आया है जैसे ही सरकार द्वारा इसके लिए बजट आएगा कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App