झूरीवाला डंपिंग साइट शिफ्ट करने पर बैठक आज

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

पंचकूला – झूरीवाला में लगने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के विरोध में अगली रणनीति तय करने के लिए जनरल बॉडी की मीटिंग 21 जुलाई को होगी। घग्गर पार सेक्टरों के रेजिडेंट्स ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और इनहांसमेंट के खिलाफ संघर्ष के लिए जनरल बॉडी बनाई हैं। इसमें सेक्टर 23, 24, 25, 26, 27, 28 के रेजिडेंट्स को शामिल किया गया है। हरियाणा गवर्नमेंट, पंचकूला एडमिनिस्ट्रेशन और पंचकूला नगर निगम यह प्लांट झूरीवाला में लगाने की बात पर अड़ा हैं। वहीं घग्गर पार सेक्टरों के रेजिडेंट्स की मांग है कि यह प्लांट रेजिडेंशियल एरिया के नजदीक लगाने की बजाए दूर-दराज इलाके में लगाया जाए। उनकी मांग है कि यह प्लांट पंजाब बॉर्डर पर बने भानू गांव के नजदीक शिफ्ट किया जाए।  घग्गर पार के रेजिडेंट्स ने गत 15 जुलाई को हरियाणा गवर्नमेंट में  चीफ व्हिप और लोकल विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को ज्ञापन सौंपा था। रेजिडेंट्स ने चेतावनी दी है कि झूरीवाला में किसी हाल में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगने नहीं दिया जाएगा।  रेजिडेंट्स का कहना है कि सेक्टर 23 से डंपिंग ग्राउंड हटाकर झूरीवाला में शिफ्ट करने से कोई  फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि झूरीवाला भी रेजिडेंशियल एरिया से मात्र ढाई सौ-तीन सौ मीटर की दूरी पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App