डाक्टरों को सम्मानित करेगी खट्टर सरकार

By: Jul 2nd, 2019 12:01 am

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों में एक और नया अध्याय जुड़ गया, जब मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर अगले वर्ष हर जिले से दो जिनमें एक प्राइवेट व एक सरकारी सेवा के चिकित्सक को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित करने की घोषणा की। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने पहली बार हरियाणा में मनाए गए राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने इस मौके पर हरियाणा से जुड़े तीन पदमश्री विजेता चिकित्सक पीआर गोयल, डा. अमोद गुप्ता व नरेंद्र कुमार पाण्डेय को भी सम्मानित किया। इसके अलावा पश्चिम कमान अस्पताल चंडीमंदिर के कमाडेंट मेजर जनरल चंद किशोर जमखौला, पीजीआई से सेवानिवृत्त डा. एसके शर्मा, डा. एनके अरोड़ा तथा आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डा. कुलदीप खोखर को भी सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से सिरसा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दडबा कलां व जमाल में निमिर्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी उद्घाटन किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App