डिजिटली काम करने में छाया हरियाणा

By: Jul 2nd, 2019 12:01 am

पिछले चार वर्षाें में प्रदेश का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे बेहतर, मिला पहला स्थान

पंचकूला -मुख्यमंत्री सुशासन कार्यक्रम के परियोजना निदेशक एवं सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा के महानिदेशक डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत गत चार वर्षों में हरियाणा में सबसे बेहतर कार्य हुआ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने तथा योजनाओं की डिलीवरी के सरलीकरण के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे बेहतर रहा है। गुप्ता केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किए गए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के सूचना विज्ञान अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के क्रियांवयन में मुख्यमंत्री  मनोहरलाल ने भी विशेष रूचि ली हैं और इन सुविधाओं की प्रगति के साथ निरंतर जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अंत्योदय भवनों, अंत्योदय सरल केंद्र और सरल केंद्रों के माध्यम से जनता को लगभग 490 सेवाओं और योजनाओं का लाभ ऑनलाइन दिया जा रहा है। इसके अलावा वाहन पंजीकरण, ई-स्टेंपिंग, बॉयोमिट्रिक एटेंडेंस, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटलए मुख्यमंत्री की विकास योजना के क्रियांवयन तथा ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट इत्यादि क्षेत्रों में हरियाणा में सराहनीय प्रदर्शन किया है। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी व अन्य डिजिटल कार्यक्रमों में भी हरियाणा ने देशभर में विशेष पहल की है। उन्होंने कहा कि अब अगले चरण में हरियाणा ई-ऑफिस व पेपर लैस सुविधाओं की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वीडियो कान्फें्रस में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App