डेढ़ दर्जन हाइडल प्रोजेक्ट्स में लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन

By: Jul 4th, 2019 12:01 am

सुंदरनगर – राज्य विद्युत परिषद के करीब डेढ़ दर्जन हाइडल प्रोजेक्टों में निर्धारित लक्ष्य से अधिक उत्पादन हुआ है। जून में होली, साल द्वितीय व किल्लर समेत तीन प्रोजेक्ट्स को छोड़ कर शेष 19 प्रोजेक्ट्स की टरबाइनें खूब घूमी हैं। जून माह के लिए केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग ने परिषद के प्रोजेक्टों में 24 करोड़ 90 लाख 60 हजार विद्युत उत्पादन करने का लक्ष्य रखा था, जबकि जून माह में परिषद के हाईडल प्रोजेक्टों में 26 करोड़ 26 लाख 56 हजार 340 विद्युत उत्पादन हुआ, जो निर्धारित लक्ष्य से करीब एक करोड़ 35 लाख 96 हजार 540 अधिक है। 120 मेगावाट की भावा परियोजना में जून माह में आठ करोड़ 23 लाख 35 हजार 827 विद्युत उत्पादन, 22.5 मेगावाट की घानवी परियोजना में एक करोड़ 28 लाख 12 हजार 835, नोगली परियोजना में सात लाख 71 हजार, चाबा परियोजना में एक लाख 90 हजार 530, गिरी परियोजना में 50 लाख 39 हजार 530 उत्पादन दर्ज किया गया है। आंध्रा परियोजना में 91 लाख 18 हजार 458, बस्सी परियोजना में चार करोड़ 15 लाख 68 हजार 600, बिनवा परियोजना में 36 लाख 44 हजार 928, गज परियोजना में 44 लाख 17 हजार 560, बनेर परियोजना में 46 लाख 64 हजार 015, 12 मेगावाट वाली खौली परियोजना में 43 लाख 38 हजार 844, 126 मेगावाट वाली लारजी परियोजना में आठ करोड़ 46 लाख 87 हजार 650 उत्पादन दर्ज किया गया है। उधर, विद्युत परिषद के सीएचडीएम मल्होत्रा ने जून माह में हाइडल प्रोजेक्टों में निर्धारित लक्ष्य से करीब 1 करोड़ 35 लाख 96 हजार 540 अधिक विद्युत उत्पादन होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App