दिल्ली में हिमाचल कोर्फबाल टीम को सम्मान

By: Jul 25th, 2019 12:01 am

भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजेता खिलाडि़यों की थपथपाई पीठ

मंडी – 31वीं राष्ट्रीय सीनियर कोर्फबाल प्रतियोगिता में विजेता बनी हिमाचल प्रदेश की टीम को भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली कार्यालय में आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाडि़यों को सुविधा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। अखिल भारतीय कोर्फबाल फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के महासचिव बीआर सुमन की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हिमाचल के टीम के कप्तान, विशाल शर्मा, उप कप्तान आरती, अमनोल, रवि कुमार, आदर्श, अभिषेक कौंडल, सुशील कुमार, कपिल कुमार, साजन, अविनाश, आरती, इंदु बाला, नेहा, तमन्ना, पूजा गुप्ता, प्रिया ठाकुर व बनीता खिलाडि़यों के साथ टीम के मेनेजर पवन रांगड़ा, कोच देवदत्त प्रेमी और रेफरी मिले हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को बीआर सुमन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम ने सभी मैच जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिशाल कायम की है। उन्होंने कहा कि एक घंटे के कड़े मुकाबले हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों ने गोल्डन गोल से हरियाणा राज्य को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया गया। जेपी नड्डा में एक-एक खिलाड़ी व आफिसियल का परिचय भी जाना और खिलाडि़यों को आशीर्वाद देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 23 राज्यों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल का नाम रोशन करना सबसे गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाडि़यों को सुविधा देने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए दोनों सरकारें प्रयास कर रही हैं। उन्होंने खिलाडि़यों से आह्वान किया कि आगे में इस जीत के क्रम को जारी रखें तथा खेल भावना से अपने खेल की प्रतिभा में कमी न आने दें।  संगठन मंत्री महेंद पांडेय ने भी खिलाडि़यों को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App