पंचकूला में बढ़ा डेंगू का कहर

By: Jul 10th, 2019 12:01 am

पिछले 15 दिनों में जिले में मलेरिया के नौ केस पॉजिटिव

मोरनी -पंचकूला में हुई बरसात के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। एक ओर जहां पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्राउंड वर्क करने में फेल हो रही थी, वहीं अब बरसात के बाद जगह-जगह पानी इक्कठा होने के बाद ह्यूमिडीटी ज्यादा होने के अलावा लारवा भी ज्यादा मिलने लगा है। जिससे हेल्थ डिपार्टमेंट के पास अब पहले से ज्यादा मलेरिया के पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। इसका रिजल्ट पिछले 15 दिनों में ही देखने को मिल गया है। पंचकूला में मलेरिया के पिछले 15 दिनों में नौ पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके बाद अब कुल 19 मरीजों को मलेरिया होने की रिपोर्ट विभाग के पास है। बरसात के बाद एक दम से मलेरिया के बढ़ते केसों से विभाग की टीमों की ओर से किए गए काम पर भी असर पड़ा है। जिन जगहों पर टीमों ने जमा हुआ पानी खाली करवाया था, अब दोबारा से वहां पानी जमा होने लगेगा, जिससे लारवा होने के बाद मलेरिया के अलावा डेंगू के भी मरीज सामने आने लगेंगे। पिछले करीब दो साल से नगर निगम की ओर से इस बात की लापरवाही देखने को मिल रही है कि हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस देने के बाद चालान नहीं किए जा रहे। इस बारे में पंचकूला के पिछले डीसी ने भी निगम से जवाब मांगा था और अब के डीसी डा. बलकार सिंह ने भी पूछताछ की थी। इसके बाद हालात में सुधार आने के बजाय ठीक वैसा ही है जैसा दो साल से चलता आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग  ने अब तक 115 से ज्यादा नोटिस लोगों को उनके घरों, दुकानों और साइटों पर लापरवाही मिलने पर थमाए जा चुके हैं। पंचकूला में सबसे ज्यादा मलेरिया के अब तक केस पिंजौर और कालका एरिया से आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App