पंजपुला सड़क पर शनि का कहर

By: Jul 14th, 2019 12:10 am

लगातार हो रहे हादसों से बिखर रहे परिवार, नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला

चंबा —पंजपुला सड़क मार्ग पर शनि का साया काल बनकर मंडरा रहा है। उस दिन 27 अप्रैल था..ओर अब 13 जून.. का ये हादसा हर किसी को झकझोर कर रहा है। सगे संबंधी एवं रिश्तेदार ही नहीं आम जनमानस भी उस 27 अप्रैल के मंजर को अभी तक भूल ही नहीं पाया है ।  शनिवार सुबह पंजपुला के पास हुआ हादसा परिवार सहित सगे संबंधियों को कभी न भूलने वाले जख्म दे गया। चंबा-पठानकोट सड़क मार्ग पर ढुढियारा बंग्ला के आसपास ढह रहा यह जुल्म हर किसी के रोंगटे खडे़ कर रहा है। 13 मई की सुबह भी एक ऐसा ही परिवार काल का ग्रास बना था। जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते हरदासपुरा निवासी (आदर्श नगर मौहल्ला) मां-बाप ओर बेटा-बेटी सुबह ही गाड़ी में सवार होकर पठानकोट की ओर निकले थे कि मार्ग पर पंजपूला के पास गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाप औेर बेटा अस्पताल मंे जिंदगी ओर मौत की जंग लड़ रहे हैं। इससे पहले 27 अप्रैल (शनिवार) को पंजपुला के पास ही शाम वक्त के वक्त पठानकोट से डलहौजी आ रही एक निजी बस के गहरी खाई में समा जाने 12 लोगांें की मौत हो गई थी, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग हादसे मंे घायल हुए थे। उधर, एक माह पहले भी इसी मार्ग पर एक कार के खाई में समा जाने से उसमें सवार व्यक्तियों को गई चोटें आई थी। पंजपूला हादसे के अलावा शनिवार को ही चंबा रठियार पर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक  मृत्यु हो गई है। उधर, भलेई-कोटी मार्ग पर कांडी के पास सड़क किनारे आराम फर्मा रहे युवा का संतुलन बिगड़ गया ओर वह डैम में समा गया, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App