फाइनल में 126वीं रैंकिंग के खिलाड़ी से हारे कश्यप

By: Jul 8th, 2019 5:35 pm
 

विश्व रैंकिंग में 36वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप को 126वीं रैंकिंग के चीन के ली शी फेंग से कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को हार का सामना करना पड़ा। छठी सीड कश्यप और गैर वरीय फेंग के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था और चीनी खिलाड़ी ने एक घंटे 16 मिनट में 20-22, 21-14, 21-17 से जीत हासिल की। कश्यप ने पहला गेम कड़े संघर्ष में जीता लेकिन इस लय को वह अगले दो गेम में बरकरार नहीं रख सके।दूसरे गेम में फेंग ने लगातार नौ अंक लेकर 9-2 की बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। फेंग ने अपनी बढ़त मजबूत करते हुये 21-14 पर दूसरा गेम समाप्त कर दिया। निर्णायक गेम में कश्यप ने 4-0 और 6-2 की बढ़त बनाई। लेकिन फेंग ने लगातार सात अंक लेकर 9-6 की बढ़त बना ली। 
कश्यप ने 10-10 पर स्कोर बराबर किया लेकिन फेंग ने फिर लगातार पांच अंक लेकर 15-10 की बढ़त बना ली। कश्यप इसके बाद बराबरी पर पहुंचने के लिये संघर्ष करते रहे और चीनी खिलाड़ी ने अंक बटोरते हुये 21-17 से गेम और मैच समाप्त कर खिताब अपने नाम कर लिया।फेंग ने अपने खिताबी सफर के दौरान एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा को भी पराजित किया था। कश्यप ने ट्विटर पर खुशी जताते हुये कहा,“ रजत पदक, फाइनल में यह अच्छा मुकाबला था। ली शी फेंग से हार मिली। मुझे नहीं पता कि मैंने इस सप्ताह अपना सर्वश्रेष्ठ खेला या नहीं लेकिन ओवरऑल यह अच्छा हफ्ता रहा। सभी प्रशंसकों को समर्थन के लिये धन्यवाद। प्रणय मेरे लिये यहां देर तक रूकने के लिये धन्यवाद। अगला पड़ाव एलए में यूएस ओपन। कैलगरी फिर मिलेंगे..चीयर्स।”
कश्यप अब यूएस अोपन सुपर 300 टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे जहां वह जुलाई 2017 में फाइनल में पहुंचे 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App