बारिश से पुल धड़ाम, लोग परेशान

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

कीरतपुर साहिब-श्रीआनंदपुर साहिब से टूटा दस गांवों का संपर्क

श्रीआनंदपुर साहिब -पिछले दिनों से पड़ रही भारी बारिश के कारण आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। वहीं कीरतपुर साहिब के नजदीक पड़ते गांव वलोलीके साथ लगते लगभग दस गांवों को जोड़ने वाला पुल गिर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नजदीक चगर इलाके के गांव बलौली, पहाड़पुर, समलाह, काहीबाल एवं हिमाचल के गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र पुल भारी बारिश के कारण गिर जाने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर इकट्ठे हुए गांव के लोगों ने बताया कि उक्त पुल करीब तीन साल पहले गांव व इलाके के लोगों की तरफ से पैसे इकट्ठे कर बनाया गया था, जिसे मनरेगा स्कीम के अधीन बनाने पर करीब 19,00,000 की लागत आई थी। गांववासियों ने बताया कि उनको करीब 20 से 25 किलोमीटर घूमकर कीरतपुर साहिब श्रीआनंदपुर साहिब जाना पड़ रहा है, जबकि पहले यह रास्ता सिर्फ  पांच किलोमीटर कीरतपुर साहिब और श्रीआनंदपुर साहिब का लगभग सात-आठ किलोमीटर होता था। लोगों ने पंजाब सरकार और डिप्टी कमिश्नर रूपनगर से मांग की है कि इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए, ताकि लोग सीधे तौर पर कीरतपुर साहिब और श्रीआनंदपुर साहिब से जुड़ सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App