भ्रष्टाचार पर पाकिस्तान के एक और पूर्व पीएम गिरफ्तार

By: Jul 19th, 2019 12:02 am

लाहौर – नवाज शरीफ के बाद पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शाहिद खकान अब्बासी को गुरुवार को एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। पूर्व पीएम को एलएनजी केस मामले में राष्ट्रीय जवादेही ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार किया है। एनएबी के गिरफ्तारी वारंट के अनुसार, अब्बासी पर भ्रष्टाचार का आरोप है। अब्बासी पीएमएन-एल के अध्यक्ष शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में भाग लेने लाहौर जा रहे थे। तभी उन्हें टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया गया। एनएबी ने अब्बासी को 18 जुलाई को एलएनजी केस मामले में पेश होने के लिए सम्मन भेजा था, लेकिन वह निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए एनएबी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके चलते उन्हें अब गिरफ्तार किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने 220 अरब रुपए की एक निविदा उस कंपनी को आबंटित की, जिसके वह स्वयं शेयरधारक थे। उनका नाम पाकिस्तान नहीं छोड़ने वालों की सूची में शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App