महाराजा की आंखों में आंसू हैं, उसे बचाइए

By: Jul 17th, 2019 12:02 am

राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों की सरकार से एयर इंडिया को बचाने की गुहार

नई दिल्ली –‘महाराजा की आंखों में आंसू हैं, उसे आप लोग बचाइए।’ यह गुहार मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने सरकार से की। राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने सदन में भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए सरकार से सार्वजनिक क्षेत्र की विमान कंपनी एयर इंडिया को बचाने का अनुरोध किया। उन्होंने जेट एयरवेज समेत कई विमान कंपनियों के बंद होने पर भी चिंता जाहिर की और इससे प्रभावित कर्मचारियों के पुनर्वास की मांग की। सदस्यों की अधिक चिंता इस बात पर थी कि एयर इंडिया भी अब बिक जाएगी, जिसका प्रतीक ‘महाराजा’ कई वर्षों से देश का प्रतीक बन हुआ है। सत्ता पक्ष के सदस्यों का कहना था कि गत पांच साल में नागरिक उड्डयन क्षेत्र का इतना विकास हुआ कि चप्पल पहनकर चलने वाला आदमी भी अब विमान में चलने लगा है। राजद के मनोज झा ने कहा कि वह पिछले दिनों जब इम्फाल से लौट रहे थे तो उन्हें महाराजा को देखकर ऐसा लगा कि ‘वह मानो झुक कर यह कह रहे है कि मुझे बचा लो।’ श्री झा ने कहा कि इस देश में प्राथमिकताएं कोई और तय कर रहा है। ‘क्रोनी कैपिटल’ के हाथों देश को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘महाराजा को बचाने की जिम्मेदारी विपक्ष की नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष की है। यह महाराजा आम आदमी का महाराजा बन गया था। उसकी आंखों में आज आंसू हैं। उन्हें पोछ लीजिए। उसे बचा लीजिए।’ कांग्रेस के वीके हरि प्रसाद ने कहा कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र की जर्जर हालत है। कई कंपनियां बंद हो गई हैं। एयर इंडिया देश की सबसे पुरानी विमान कंपनी है और देश के विमानन क्षेत्र की पहचान हैं। उसकी हालत खस्ता है। वहीं तृणमूल के अहमद हसन और माकपा के ई करीम ने भी कंपनी को बचाने की गुहार लगाई।

विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण विधेयक राज्यसभा में पारित

देश में सालाना 35 लाख यात्रियों की आवाजाही की क्षमता वाले हवाई अड्डों की शुल्क को नियंत्रित करने वाले भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 को मंगलवार को  राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विधेयक पर हुयी चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि देश में 17 प्रतिशत की दर से उड्डयन क्षेत्र का विकास हो रहा है और सरकार लोगों को सुरक्षित एवं विश्वसनीय विमान सेवा उपलब्ध कराना चाहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App