यातायात सुविधा को तरसे कूट के ग्रामीण

By: Jul 15th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—रामपुर बुशहर की दुर्गम पंचायत कूट को विभागीय लापरवाही भारी पड़ रही है। पंचायत को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की दयनीय हालत पर रोजाना क्षेत्र के हजारों लोग जान जोखिम में ड़ालकर सफर करने को मजबूर है। यहां करीब एक वर्ष से ऐसी ही स्थिती बनी हुई है। हांलाकि सड़क मार्ग को सुधारने के लिए कई बार ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल लोनिवि से मिल चुका है, लेकिन अभी तक हालत जस की तस बनी हुई है। विभागीय लापरवाही से रोषजदा ग्रामीणों ने अब चेताया है कि यदि जल्द से जल्द पंचायत के लिए मार्ग बहाल नहीं किया गया तो ग्रामीण न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे। गौर हो कि रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कूट 15/20 क्षेत्र की एक अति पिछड़ी पंचायत है। लोक निर्माण विभाग और सरकार के सुस्त रवैया के चलते ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं। साथ ही कूट से कुथरु के बीच मावचा ढांक में भी भू-स्खलन का सिलसिला जारी रहा। लोक निर्माण विभाग ने बरसात खत्म होने के बाद सड़क को बहाल तो किया, लेकिन ग्रामीणों ने विभाग को लिखित रूप से वर्ष 2019 की बरसात तक सभी खामियों को दूर करने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक सड़क सुधारने के लिए कोई प्रयास नही किये गए। कूट पंचायत के प्रधान विजय, उप प्रधान मोहर सिंह नेगी, अनिल, सेवा भक्त, लीला देवी, वेद प्रकाश, जय प्रकाश, कांशी राम, यशपाल, काहन चंद, कृष्णा, गुरूदेव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि लगातार बारिश और भूमि कटाव से कई लोगों की जमीनों को भी नुकसान पहुंचा था। उन्होंने कहा कि इस मामले को बीते वर्ष जनमंच कार्यक्रम में भी पंचायत की इस मुख्य समस्या को जनमंच अध्यक्ष के समक्ष उठाया गया तथा पंचायत की ओर से सरकार और विभाग को प्रस्ताव भेज कर भी समस्या दूर करने बारे मांग की गई, लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं होता तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App