रक्कड़ में मिला गायब ट्रक

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

पुलिस को देख भागा शातिर, गाड़ी को कब्जे में लेकर की जांच शुरू

हमीरपुर –आधी रात को भोटा से चोरी हुआ सीमेंट से भरा ट्रक कांगड़ा जिला के रक्कड़ में मिला है। पुलिस के नाके को देखकर शातिर ट्रक सड़क पर खड़ा कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि ट्रक कोर्ट से मंजूरी के बाद ही संबंधित मालिक को मिलेगा। फिलहाल तब तक ट्रक पुलिस के कब्जे में ही रहेगा। चौंकाने वाली बात है कि चोरी हुए ट्रक की चाबी चालक गलती से ट्रक में ही छोड़ आया था। इस कारण शातिर को ट्रक गायब करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। बता दें कि गुरुवार रात को ट्रक अग्घार पंचायत की सड़क से गायब हो गया था। कोई शातिर इसे यहां से ले उड़ा। जब चालक को पता चला तो उसने मालिक को सूचित किया। मालिक ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद ऊना, कांगड़ा व बिलासपुर की पुलिस को सूचित कर लिया गया। सभी जिला की टीम नाके लगाकर इस ट्रक का इंतजार कर रही थीं। रक्कड़ जिला कांगड़ा के पास भी पुलिस ने नाका लगा रखा था। रात करीब नौ बजे ट्रक रक्कड़ पहुंचा। शातिर ने जैसे ही पुलिस को देखा और वह ट्रक खड़ा कर भाग निकला। पुलिस ने व्यक्ति का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। इसके बाद ट्रक को कब्जे में लिया गया है। इसमें सीमेंट की करीब 240 बैग हैं। डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि ट्रक बरामद कर लिया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App