सड़क किनारे खड़ी कार में घुसा सांप

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

 परवाणू—परवाणू के कसौली रोड़ पर सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक सांप घुस आया। परिवार ने तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाई। लोगों ने स्नेक कैचर सुरेंद्र सहगल को बुलाया, जिन्होंने कार में से सांप को निकाला। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि कार मालिक ने स्नेक कैचर सुरेंद्र सहगल को अपनी कार ही ऑफर कर दी, जिसे सुरेंद्र ने विनम्रता से ठुकरा दिया। जानकारी के अनुसार गुन्नूघाट, नाहन के रहने वाले अंजुमन शेख अपने परिवार समेत घूमने कसौली जा रहे थे। उन्हें परवाणू में कुछ काम भी था। इसलिए उन्होंने वाया परवाणू जाने का निर्णय लिया। परवाणू के कसौली चौक से थोड़ा आगे किसी कारणवश उन्होंने अपनी क्रेटा कार को सड़क किनारे पार्क किया, इसी बीच सड़क के दूसरी ओर से तेज गति से आता एक सांप उनकी कार में आ घुसा। सांप स्टीयरिंग से होता हुआ इंजन में कहीं गायब हो गया। कार में बैठे पारिवारिक सदस्यों ने तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाई। लोगों ने परवाणू के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर डीपी कार्यरत सुरेंद्र सहगल को बुलाया, जो कि सांप पकड़ने में एक्सपर्ट हैं। सुरेंद्र तुरंत कार को नजदीक के वाशिंग सेंटर ले गए, जहां कार के नीचे घुसकर थोड़ी सी कशमकश के बाद सांप को काबू कर लिया।इस घटना के बाद कार मालिक व उसका परिवार इतना घबरा गया की उन्होंने कार वापस लेने से इनकार करते हुए सुरेंद्र को ही कार ऑफर कर दी, लेकिन सुरेंद्र व वहां मौजूद अन्य लोगों के समझाने के बाद वे कार वापस लेने को तैयार हो गए। गौरतलब हैं की स्नेक कैचर सुरेंद्र सहगल पिछले कई वर्षों से सांप पकड़ कर लोगों की मदद् कर रहे हैं वह अब तक हजारों की तादाद में सांप पकड़कर वापस जंगलों में छोड़ चुके है। उन्हें 24 बार सांप द्वारा काटा जा चुका है लेकिन वह लोगों की मद्द करना नहीं छोड़ते, यही नहीं बल्कि वह फोन के माध्यम से ही दूर बैठे-बैठे सांप से काटे गए व्यक्ति का इलाज कर देते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App