सोहर पंचायत में मनरेगा के सोशल आडिट पर हंगामा

By: Jul 24th, 2019 12:10 am

संधोल—क्षेत्र की सोहर पंचायत में मंगलवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब पंचायत कार्यालय सोहर में खंड विकास कार्यालय धर्मपुर से मनरेगा कार्यों का सोशल ऑडिट करने आए दो अधिकारियों के साथ स्थानीय प्रधान प्रेम चंद गुलेरिया की तीखी नोक झोंक हो गई। प्रधान ने दो अधिकारियों को पहचानने से ही इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने पहचान पत्र भी दिखाए, लेकिन बाद में मामला सोशल ऑडिट टीम के देरी से आने को लेकर उलझ गया। इस मामले में सोहर पंचायत कार्यालय में महिला अधिकारी बीआरपी रेखा कुमारी और जीपीआरपी विक्रांत कटवाल के साथ पंचायत प्रधान की खूब बहस होती रही। इसके बाद पंचायत प्रधान कार्यालय को छोड़ चले गए, जबकि उपप्रधान ग्राम रोजगार सेवक बैठक में पहुंचे ही नहीं थे। महिला अधिकारी रेखा ने बताया कि उन्होंने इस बैठक की सूचना सभी सभी वार्ड मेंबर और पंचायत सचिव को पहले से दी थी। फील्ड में निरीक्षण करने में ज्यादा समय लगने की वजह से वह लेट पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में पंचायत से काफी संख्या में ऐसी महिलाएं पहुंची थीं, जिन्हें इस वर्ष मनरेगा में काम ही नहीं मिला है। इसके साथ ही ऐसी महिलाएं भी आई थीं, जिन्हें मनरेगा में किए गए कार्य का भुगतान भी नहीं हुआ था। महिलाओं ने ग्रामीण रोजगार सेवक की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत भी की। वहीं इस बारे में रोजगार सेवक ने बताया कि वह घनाला पंचायत में हो रहे सोशल ऑडिट में टीम के साथ हैं और उनके पास पांच पंचायतों का प्रभार है। इसलिए ऐसी दिक्कत आती है। वहीं स्थानीय प्रधान प्रेम चंद गुलेरिया ने बताया कि उन्हें इस ऑडिट टीम की जानकारी भी नहीं थी और उनका स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह बैठक से चले आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App