हिमाचल में बनेंगे ड्राइविंग टेस्ट टै्रक

By: Jul 8th, 2019 12:01 am

जसूर, बद्दी, कुल्लू में जल्द होगा निर्माण लाइसेंस बनाने को जटिल होगी प्रक्रिया

 शिमला —ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया को 100 फीसदी पारदर्शी बनाने के लिए हिमाचल में भी ड्राइविंग टेस्ट टै्रक बनाए जाएंगे। राज्य में इन टै्रक के निर्माण के लिए जगह भी देख ली गई है। अब इनके निर्माण को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही राज्य के लोगों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए आधुनिक टै्रक पर परीक्षा देनी पडे़गी। राज्य के जसूर, बद्दी व कुल्लू में ड्राइविगं टेस्ट टै्रक के लिए जगह देखी गई है। यहां पर टेस्ट टै्रक का निर्माण किया जाना प्रस्तावित माना जा रहा है। टै्रक निर्माण के बाद राज्य में भी लाइसेंस बनाने के लिए आवेदकों को इस टै्रक से गुजरना होगा। इस टै्रक में गाड़ी सही ढंग से चलाने वालों को ही डाइविंग लाइसेंस मिल पाएगा। राज्य में भी टेस्ट टै्रक निर्माण के बाद लाइसेंस की प्रक्रिया 100 फीसदी पारदर्शी हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते 10-15 वर्षों के दौरान पेश आए हादसों के आकलन  में सामने आया है कि राज्य में ज्यादातर हादसे ड्राईवरों की लापरवाही के चलते होते हैं।  राज्य में हर साल तीन हजार के करीब हादसे पेश आते हैं। इन हादसों में 900 से 1200 लोगों की अकाल मृत्यु होती है। इसमें 90 फीसदी हादसे चालकों की लापरवाही के चलते पेश आते हैं। अब ऐसे हादसों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को जटिल बनाने का फैसला लिया गया है। राज्य में आधुनिक तकनीक के माध्यम से लाइसेंस बनाने के लिए टेस्ट टै्रक का निर्माण किया जा रहा है। परिवहन विभाग के निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि कुल्लू, बद्दी व जसूर में ड्राइविंग टेस्ट टै्रक के लिए जगह उपलब्ध है। इस स्थलों पर टेस्ट टै्रक का निर्माण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App