गुम्मा पेयजल योजना भी हांफी

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

शिमला—बरसात में भी राजधानी शिमला के 18 क्षेत्रों में पेयजल संकट हो गया है। हालांकि पिछले एक साल से लगातार शिमला में पेयजल किल्लत नहीं हुई, लेकिन इस बार ठीक मानसून शुरू होते ही पेयजल योजनाओं में गाद भरने से यह संकट सामने आ गया है। सोमवार को गिरी पेयजल योजना में गाद भरने से पेयजल संकट हुआ। उसके बाद मंगलवार को गिरी के बाद गुम्मा पेयजल योजना भी हांफ गई।  शिमला के 18 क्षेत्रों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को काफी दिक्कतें आई। मंगलवा को नाभा, फागली, रामनगर, घोड़ा चौकी, अनाडेल, क्लिफंड एस्टेट, फिंगास्क, लक्कड बाजार, जाखू, भराड़ी, सरघीण, कनलोग, ढींगूधार, इंद्रनगर, अप्पर स्मिट्री, वर्मा कालोनी और बातीश कालोनी में पेयजल की सप्लाई नहीं हुई। शिमला जल प्रबंधन निगम से मिली जानकारी के मुताबिक जिन क्षेत्रों में मंगलवार को पानी नहीं आया वहां बुधवार को सप्लाई दी जाएगी। बताया गया कि गिरी पंप हाउस में गाद भरने के कारण यह दिक्कत पेश आई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरी पंप हाउस में मंगलवार दोपहर बाद जल आपूर्ति की प्रक्रिया श्ुारू हुई। मानसून में भी शिमला की जनता को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। हालांकि मंगलवार को शिमला शहर के लिए 45.67 एमएलडी पानी की सप्लाई हुई, फिर भी 18 क्षेत्रों के लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ा। ऐसे में अब बुधवार को राजधानी के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट रहेगा।

आज संजौली, न्यू शिमला में नहीं आएगा पानी

बुधवार को राजधानी के 16 स्थानों पर पानी की सप्लाई नहीं होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरी और गुम्मा पेयजल योजना में गाद गिरने से दिक्कतें आई है। ऐसे में एचबी कालोनी संजौली, इंजनघर, शांगटी, कनोग, चक्कर, अप्पर कामनादेवी, टूटीकंडी, बालूगंज, फिंगास्क और स्टीफंड एस्टेट एरिया में बुधवार को पानी नहीं आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App