जल्द सड़क से जुड़ेंगे लांबानाड़ के ग्रामीण

By: Jul 19th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—सड़क सुधिवा से महरूम रामपुर उपमंडल लालसा पंचायत के लांबानाड के ग्रामीण जल्द ही सड़क मार्ग से जुडं़ेगे। गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एसके सोबती की मौजूदगी में सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। पांच किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण दो करोड़ 42 लाख रुपयों की लागत से पूरा किया जाएगा। गौर रहे कि लालसा पंचायत के लांबानाड़ के ग्रामीण आज तक सड़क सुविधा से अछूते थे। लोगों को आज भी अपने गांव पहुंचने के लिए पैदल ही सफर करना पड़ता था। यहां तक कि अपने भारी-भरकम सामान को गांव तक पहुंचाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ज्यादा परेशानी तो किसी आपातकाल में लोगों झेलनी पड़ती थी। गांव के किसी बीमार व्यक्ति को भी अस्पताल पहुंचाने के लिए पीठ पर लाद कर पहुंचना पड़ता था। लंबे समय से ग्रामीण गांव को जोड़ने वाली सड़क की मांग कर रहे थे। बहरहाल जल्द ही उनकी मांग पूरी होने वाली है। गुरुवार को सड़क का काम शुरू होने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है कि अब वे भी सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे और उन्हें कई प्रकार की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। पंचायत प्रधान राम कुमार शर्मा और उपप्रधान तुला राम ने सड़क का शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग अधिकारी धन्यवाद किया और मांग की है कि सड़क के काम को समय पर पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीण जल्द सड़क सुविधा से जुड़ सके। लांबानाल में 70 से 80 घरों में सैकड़ों लोग रहते हैं। उन्हांेने कहा कि बरसात और बर्फबारी के दिनों मंे ग्रामीणा खासी दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है, यदि सड़क समय पर बन जाए, तो वे आसानी से अपनी जरूरत का सामान वाहनों में ला ले जा सकते हैं और इससे गांव का विकास भी होगा। इस मौके पर दुर्गा देव, श्यामो देवी, राम कृष्ण शर्मा, हेमराज शर्मा, यशपाल शर्मा, कलमा नंद शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App