सड़कों पर उतरीं आंगनबाड़ी-आशा वर्कर्ज

By: Jul 21st, 2019 12:07 am

चंबा में मांगों को लेकर चौगान से नारेबाजी करते हुए डीसी आफिस तक निकाली रैली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन

चंबा -हिमाचल प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी और आशा कार्यकर्ता संघ संबंधित भामंस ने संयुक्त तौर से शनिवार को मांगों के समर्थन में मुख्यालय में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। ऐतिहासिक चौगान से नारेबाजी के बीच आरंभ हुई रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई डीसी आफिस के बाहर जाकर समाप्त हुई। तदोपरांत संघ के पदाधिकारियों ने डीसी विवेक भाटिया के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किए। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष रमला बिखटा व महामंत्री जयंती दुग्गल और आशा कार्यकर्ता संघ की प्रदेशाध्यक्ष सुमना देवी व महामंत्री कमलेश कुमारी ने की। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मासिक 18 हजार और सहायिका को 9000 रुपए न्यूनतम वेतन का भुगतान, आंगनबाड़ी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, ग्रेच्युटी एवं चिकित्सा सुविधा, 15 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका नामक पद का सृजन, आयु सीमा की शर्त को हटाकर वरिष्ठता के आधार पर शत- प्रतिशत पदोन्नित, मानधन व पोषाहार राशि का मासिक तौर पर भुगतान व मासिक रिपोर्ट ऑनलाइन भेजने का खर्च उपलब्ध आदि करवाने जैसी मांगों का प्रमुखता से उल्लेख किया है। आशा कार्यकर्ता संघ ने अपने ज्ञापन में आशा कार्यकर्ता को 18 हजार और आशा सहयोगिनी को न्यूनतम 24 हजार रुपए वेतन, आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को महीन में बीस की बजाय तीस दिन कार्य, अनुभवी आशा/ आशा सहयोगिनी को टीकाकरण प्रशिक्षण व्यवस्था, आशा कर्मियों को गंभीर बीमारी पर चिकित्सा अवकाश की सुविधा और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के तहत चालीस वर्ष से अधिक आयु वाली आशा कर्मियों को लाभ देना सहित अन्य सुविधाएं मांगी हैं। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान मनजीत सिंह, जिला मंत्री सरवन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खैंखो राम, उपाध्यक्ष जगदीश चंद, राजेंद्र ठाकुर, संगठन मंत्री पवन सिंह राणा, आशा कार्यकर्ता संघ की जिला प्रधान दिनेश कुमारी, उपाध्यक्ष क्यूम बेगम समेत भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता   सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App