अब कश्मीर ने देखा मोदी का 56 इंच का सीना

By: Aug 6th, 2019 12:15 am

ऊना में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पीएम-अमित शाह को दी बधाई

ऊना -जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है। इस बारे एक बयान जारी करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 56 इंच का फैलादी सीना दिखा दिया है और यह बात साबित की है कि केंद्र सरकार देशहित में कड़े फैसले लेने का दम रखती है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करना एक ऐतिहासिक निर्णय है और यह देश की एकता व अखंडता की विजय है। वीरेंद्र कंवर ने लद्दाख को अलग कंेद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले का भी स्वागत किया। ग्र्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही देशहित को वोट बैंक की राजनीति से आगे रखा है। अनुच्छेद 370 को हटाकर मोदी ने देश विरोधी ताकतों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है और अब देश की संसद के फैसले जम्मू-कश्मीर पर भी लागू होंगेे। इससे अलगाववाद की राजनीति करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। राज्य का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में कोई भी व्यक्ति संपत्ति खरीद सकता है तथा कोई भी नौकरी कर सकता है जिससे जम्मू-कश्मीर में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और यह राज्य भी विकास के रास्ते पर चलेगा। इस फैसले से आतंकवाद के अंत का मार्ग भी प्रशस्त होगा क्योंकि अनुच्छेद 370 के चलते ही विशेषतौर पर कश्मीर वाले हिस्से में अशांति का माहौल था। वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस के नेताओं से भी विरोध का रास्ता छोड़ कर कंद्र सरकार के इस फैसले के साथ खड़ा होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देशहित में लिया गया फैसला और इसमें सभी को साथ आना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App