आखिर पुलिस का चालान कौन करे

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

थाने के बिल्कुल सामने एनएच पर होती है पुलिस की गाडि़यां खड़ी, पूर्व पार्षद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

रामपुर बुशहर -क्या नियम आम आदमी के लिए ही है। रामपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस ने बेतरतीब ढंग से लगे वाहनों के लिए तो ई चालान की प्रथा शुरू कर दी है लेकिन ये नियम पुलिस खुद पर लागू नहीं कर रही है। थाने के बिल्कुल सामने और साथ में पुलिस के वाहन एनएच पर लगे रहते है। जिससे सड़क तंग हो गई है। लेकिन पुलिस खुद बेतरतीब ढ़ग से लगे अपने वाहनों के चालान आखिर कैसे काटे। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। थाने के बिल्कुल साथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व प्राथमिक पाठशाला है। ऐसे में वहां पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। लेकिन वहां पर खड़े वाहन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है। इस बात पर नगर परिषद के पूर्व पार्षद धु्रव शर्मा ने पुलिस की इस दोहरी नीति पर सवाल खड़े किए है। शर्मा ने कहा कि नियम केवल आम आदमी के लिए ही नहीं है। बल्कि पुलिस भी उसी दायरे में आती है। अगर आम आदमी की गाड़ी से ट्रैफिक जाम हो रहा है और पुलिस की गाड़ी से ये समस्या नहीं होती तो पुलिस कर्मी कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी कर सकता है। लेकिन वाहनों से ट्रैफिक जाम लगना स्वभाविक है। ऐसे में सभी के साथ एक जैसे नियम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर वाहन दिन भर खड़े रहते है वहां पर कुछ माह पहले अग्निशमन की गाडि़यां खड़ी रहती थी। जिसे यहां से इसलिए हटाया गया था कि एनएच वहां पर काफी तंग हो जाता था। ऐसे में अग्निशमन के वाहनों को वहां से हटा दिया गया। लेकिन अब वहां पर अन्य गाडि़यां खड़ी होने से फिर वहीं हालत हो गए है। पुलिस को चाहिए कि वह भी आम आदमी के तरह ट्रैफिक नियमों का पालन करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App