उफनती सतलुज ने मचाई दहशत

By: Aug 11th, 2019 12:03 am

शिमला – किन्नौर में बादल फटने के बाद और भारी बारिश के चलते सतलुज नदी उफान पर है। उफनती सतलुज के चलते लोगों में दहशत का माहौल है। लोग तीन दिन से बेचैन हैं और उनकी नींद हराम हो चुकी है। लगातार पुलिस सतलुज के साथ लगते क्षेत्रों में दिन-रात पैट्रोलिंग कर रही है। पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है कि वे सचेत रहें। वहां तत्तापानी एरिया में कोलडैम प्रबंधन भी लोगों को अलर्ट करने में लगा है। रामपुर की ओर से सतलुज नदी में लकडि़यां बहकर आ रही हैं। लोगों को कहा गया है कि वे नदी के आसपास न जाएं और सतर्क रहें, क्योंकि कभी भी इसका बहाव बढ़ सकता है। तत्तापानी से पीछे सुन्नी तक सतलुज का पानी काफी ऊपर आ चुका है, जिसे देखकर लोगों में दहशत फैली हुई है। उधर, सतलुज नदी पर जो भी बिजली परियोजनाएं हैं, उनमें बिजली का उत्पादन ठप पड़ा है। रामपुर में नाथपा झाकड़ी और रामपुर परियोजनाओं में उत्पादन बंद है, क्योंकि नदी में काफी ज्यादा मात्रा में सिल्ट आ चुकी है। यहां सिल्ट की मात्रा पांच हजार पीपीएम से काफी ज्यादा हो चुकी है। इसका नुकसान प्रदेश के विद्युत उत्पादन पर पड़ रहा है, वहीं उत्तरी भारत के दूसरे राज्यों को भी दिक्कत हो रही है। उधर, कोल डैम परियोजनाओं को भी सतलुज में आई सिल्ट परेशान करने लगी है। सतलुज के साथ लगते क्षेत्र के लोग दहशत के माहौल में हैं। प्रदेश के दूसरे नदी व नाले भी उफान पर हैं। पिछले महीने जब से बरसात शुरू हुई थी, उस दौरान इतनी अधिक बारिश नहीं हुई, जितनी इस समय हो रही है।

स्कूलों में छुट्टियां भी खत्म

शिमला समेत प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बरसात ने रौद्र रूप अपनाया हुआ है। स्कूलों की छुट्टियां भी समाप्त हो चुकी हैं। जगह-जगह डंगे गिर रहे हैं और पेड़ गिरने का खतरा मंडरा रहा है। डंगे गिरने व भू-स्खलन से कई मार्ग प्रदेश भर में अवरुद्ध हैं। कुल मिलाकर बरसात ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है और सतलुज किनारे रहने वाले लोग दहशत में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App