एसवीएन स्कूल ने जीता कबड्डी मैच

By: Aug 7th, 2019 12:18 am

लानाचेता में नौहराधार की छात्र वर्ग की अंडर-14 आयु वर्ग की खेलें शुरू

नौहराधार-शिक्षा खंड नौहराधार की छात्र वर्ग अंडर-14 आयु वर्ग की खंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लानाचेता के प्रांगण में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार के प्रिंसीपल योगराज ठाकुर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि जिला प्रवक्ता अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने शिरकत की और मार्चपास्ट सलामी लेने के बाद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यातिथि ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने का संदेश दिया तथा शारीरिक अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कर्मठ शिक्षक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की पनीरी तैयार करते हैं। इससे पहले स्थानीय पाठशाला के कार्यकारी मुख्यातिथि हरीश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व सभी स्कूलों के टीमों से मुख्यातिथि को अवगत करवाया। पांच से सात अगस्त तक आयोजित हो रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खंड क्रीड़ा प्रभारी धर्मपाल सिंह ने सभी के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि सात अगस्त को छात्र वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन होगा तथा इसी पाठशाला में आठ अगस्त से छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। क्रीड़ा प्रभारी ने बताया कि इस प्रतियोगताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, एथेलेटिक्स, खो-खो के अलावा लोक नृत्य, भाषण, एकल गीत, समूह गान आदि प्रतियोगताएं आयोजित होगी। जिन छात्रों का अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन रहेगा उनका चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में होगा। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में गोला फेंक में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार के रोहित कुमार प्रथम रहे तथा डिसकस थ्रो में भी इसी पाठशाला के रोहित कुमारी ने बाजी मारी। इसी तरह कबड्डी में एसवीएन स्कूल ने रोचक मुकाबले में 32-25 के मुकाबले देवामानल स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में लानाचेता स्कूल ने घंडूरी स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, उपप्रधान सुनील तोमर, एसएमसी अध्यक्ष रतन चंद, शिवानंद शर्मा, पूर्व प्रधान राजेंद्र ठाकुर, देशराज, मनोज कुमार, योगराज, पंकज सहित सभी स्कूलों के शारीरिक अध्यापकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App