कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

लाहल में स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने पर कांग्रेस कमेटी भरमौर उग्र

भरमौर –उपमंडल के लाहल में निर्माणाधीन सब-स्टेशन के कार्य में स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने के खिलाफ  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर उग्र हो गई है।  कमेटी ने बुधवार को कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने दो टूक कहा है कि अगर 16 अगस्त तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से बंद करवा दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी के अधिकारी प्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार होंगे। जानकारी के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर ने लाहल में सब-स्टेशन का निर्माण कर रही एलएनटी कंपनी के खिलाफ  धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि कंपनी द्वारा निर्माण के लिए अपनी भूमि देने वाले लोगों को रोजगार मुहैया नहीं करवाया है और बार-बार मांग उठाने के बाद भी उनकी पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। लिहाजा इस मुददे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की अगवाई में बुधवार को लाहल पहंुची और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के समक्ष अपनी मांगों को भी प्रमुखता के साथ रखा है। युवा कांग्रेस भरमौर के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने बताया कि निर्माण हेतु जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है,  वहां के युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। जबकि कंपनी बाहरी ठेकेदार और लेबरों के अलावा गाडी आदि को किराए पर ले रही है। कंपनी द्वारा आज दिन तक पंचायत में भी सीएसआर के तहत कोई भी कार्य नहीं किया है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर के अध्यक्ष भजन लाल का कहना है कि अगर कंपनी 16 अगस्त तक उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है, तो यहां पर निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से बंद करवा दिया जाएगा और इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी। कांग्रेस ने कंपनी का केसरिया करण करने का भी आरोप जड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App