कोलकाता में दबोचा 21 लाख की ठगी का आरोपी

By: Aug 13th, 2019 12:01 am

नाहन – जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक बैटरी निर्माता उद्योग को करीब 29 लाख रुपए का चूना लगाने वाला एक ठग आखिरकार जिला सिरमौर पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। करीब सात महीने की छानबीन के बाद जिला सिरमौर पुलिस ने ठगी करने वाले एक व्यक्ति प्रशांत गुप्ता को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक बैटरी निर्माता कंपनी से आरोपी ने लाखों रुपए की पुरानी बैटरियां खरीदीं तथा उसके लैड सिक्के को दोबारा प्रयोग का हवाला देकर कंपनी मालिक को पुरानी बैटरी 70 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बेचने का हवाला दिया। कंपनी मालिक ने आरोपी के झांसे में आकर सौदे में दिलचस्पी दिखाई तथा बैटरियों को खरीदने के लिए हामी भर दी। जानकारी के मुताबिक बैटरियों का कुल वजन 40 मीट्रिक टन के आसपास था, जिसकी कीमत लाखों रुपए थी। ठगों ने मालिक को विश्वास में लेने के बाद जीएसटी नंबर व अन्य दस्तावेज भी भेजे तथा ट्रक में लोड की गई बैटरियों की फोटो भी उद्योग मालिक को भेज दी। इसकी एवज में शातिरों ने उद्योग मालिक से राशि बैंक खाते में जमा करवाने को कहा। कंपनी मालिक ने शातिर ठगों के कहने पर अलग-अलग किस्तों में 29 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा करवा दी। जब इतनी भारी राशि जमा करवाने के बाद भी उद्योग मालिक को बैटरियों की डिलीवरी नहीं मिली तो उद्योग मालिक ने संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन ठगों के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आए। उसके पश्चात बैटरी उद्योग के मालिक ने जनवरी, 2019 में कालाअंब पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आवश्यक गैंग के मुख्य सरगना प्रशांत गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता निवासी कृष्णा अपार्टमेंट हरि सभा मंदिर रोड आनंदपुरी बराकपुर कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य सरगना के तीन अन्य साथी विकास गुप्ता, पंकज पांडे व कमल कुमार गुप्ता पहले ही सिरमौर पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App