गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के दांतों की जांच

By: Aug 28th, 2019 12:19 am

सोलन। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को दंत तथा शारीरिक स्वच्छता के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एमएनडीएवी डेंटल कालेज एंड हास्पिटल(ततुल) सोलन से डाक्टर ज्योत्स्ना, डा. काजल, डा. भारती, डा. साक्षी, डा. अन्नू, डा. दीक्षा, डा. दिग्परीत और शारीरिक स्वच्छता की डा. दीक्षा ने छात्रों की जांच की। छात्रों के दांतों की जांच के बाद प्री-नर्सरी से बारहवीं कक्षा  तक के छात्रों की दंत सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने बच्चों को बताया कि सभी को सुबह तथा रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भोजन खूब चबा-चबाकर खाना चाहिए। मिठाई, टॉफी, चाकलेट और जंक फूड खाने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन तरीकों को अपनाकर हम दांतों को स्वस्थ तथा मजबूत रख सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App