घर-गोशालाएं ध्वस्त मलबे में दफन हुए पशु

By: Aug 19th, 2019 12:15 am

गोहर -रविवार को भयंकर बारिश के चलते चच्योट स्थित गोहर तहसील कार्यालय में पानी ही पानी भर गया, जिससे तमाम कमरों में बिछाई गई मैट सहित अन्य सामान का करीब एक लाख का नुकसान हो गया है। इसके अतिरिक्त लोट गांव भैंसरु राम पुत्र खोखला की गोशाला पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें एक भेड़ की मलबे में दबकर मौत हो गई। संबंधित पटवारी ने घटनास्थल का दौरा करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। वहीं स्यांज क्षेत्र के भूप सिंह पुत्र श्याम के घर का एक कमरा, ओमप्रकाश पुत्र नागिंद्र पाल गांव सेरी के मकान के पीछे एक डंगा, रूप लाल पुत्र जेठू गांव खंडोहली (जाछ) के घर के पीछे की दीवार, संजय कुमार पुत्र संत राम निवासी गांव मसोग की रसोई भयंकर बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई हैै। कार्यकारी एसडीएम अमित शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App