चन्हौता स्कूल में जुटे 325 खिलाड़ी

By: Aug 2nd, 2019 12:12 am

अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने किया शुभारंभ, मार्चपास्ट की ली सलामी

भरमौर—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चन्हौता में छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाडि़यों के मार्चपास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण करके विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। समारोह के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य लहर सिंह ने मुख्यातिथि को टोपी-शाल पहनाई और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया। भरमौर जोन की छात्रों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने अपने संबोधन में खिलाडि़यों को खेल भावना के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलें मानव जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। इस दौरान विधायक जिया लाल ने अपने संबोधन में भरमौर और होली में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने चन्हौता गांव में खेल मैदान निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की घोषणा भी की। साथ ही होली और भरमौर में कब्बडी तथा कुश्ती मैट की व्यवस्था करने का भी विधायक ने मंच से एलान किया है। भरमौर जोन के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि चार दिवसीय इस आयोजन में कबबडी, वालीबाल, रेसलिंग, बैडमिंटन, खो-खो व सांस्कृतिक कार्यक्त्रम के मुकाबले होंगे।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 18 सीनियर सेकेंडरी, छह हाई और एक पब्लिक स्कूल हिस्सा ले रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मेजबान स्कूल की छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्त्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव रवि जुलकाण, जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य राकेश जरयाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष एवं टीएसी सदस्य सत्य प्रसाद शर्मा,  परियोजना सलाहकार समिति सदस्य अनूप कुमार, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, मंडल सचिव सुभाष कपूर, प्रधान रचना देवी, पूर्व प्रधान विचित्र सिंह, सुभाष कुमार, मनोज शर्मा, रविंद्र रियाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App