जनमंच में आज नशे के खिलाफ सौगंध

By: Aug 11th, 2019 12:01 am

शिमला – युवा पीढ़ी को नशाखोरी के दलदल से बचाने के लिए नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसके खिलाफ अब जनमंच के माध्यम से भी लड़ा जाएगा। रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रमों के दौरान संबंधित युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके साथ-साथ सड़कों के रखरखाव पर पूरी तरह निगरानी रखने के लिए जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या का निदान भी जनमंच के माध्यम किया जा रहा है और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। इस बार के जनमंच कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। दूसरी ओर घुमारवीं में चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा की ड्यूटी लगी थी, लेकिन उनके रिश्तेदार में किसी के निधन होने के कारण उनका कार्यक्रम बदला गया। ऐसे में अब रमेश धवाला जन समस्याएं निपटाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 15 जनमंच कार्यक्रमों के दौरान अफसरों की लापरवाही और सुस्त रवैया सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने आगामी जनमंच कार्यक्रम में सभी विभागों के अफसरों को पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम में लापरवाह अफसरों को भी सख्त नसीहत दी है। ऐसे में जनमंच में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

कौन, कहां होगा

डा. राजीव बिंदल      दून

हंसराज                  कुसुम्पटी

महेंद्र सिंह               पच्छाद

सुरेश भारद्वाज         करसोग

रामलाल मारकंडा     लाहुल-स्पीति

वीपिन परमार          हरोली

वीरेंद्र कंवर            किन्नौर

बिक्रम ठाकुर          फतेहपुर

गोविंद ठाकुर          मनाली

डा. राजीव सहजल   बड़सर

रमेश धवाला           घुमारवीं

सरवीण चौधरी        भटियात

आईपीएच-पीडब्ल्यूडी की शिकायतें ज्यादा

अब तक 15 जनमंच में 32 हजार 316 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 29,875 का निवारण कर दिया गया है। सबसे अधिक आईपीएच और पीडब्ल्यूडी से संबंधित शिकायतें हैं। जनमंच में औसतन 36 फीसदी शिकायतें आईपीएच, 28 फीसदी लोक निर्माण विभाग, 22 फीसदी बिजली और 19 फीसदी राजस्व मामलों से संबंधित आ रही हैं। इसके अलावा एचआरटीसी और आयुर्वेद विभाग से संबंधित शिकायतें भी मिल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App