टीम में काम करने की क्षमता होनी चाहिए

By: Aug 21st, 2019 12:22 am

टैक्सटाइल इंजीनियरिंग में करियर संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने विवेक शर्मा असिस्टेंट, प्रोफेसर टैक्सटाइल इंजीनियरिंग विभाग, जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज  सुंदरनगर से खास बातचीत की..

विवेक शर्मा ,असिस्टेंट प्रोफसर, टैक्सटाइल इंजीनियरिंग विभाग, जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर

टैक्सटाइल का विस्तार हम कहां-कहां देख सकते हैं?

टैक्सटाइल  केवल पोषाकों तक सीमित नहीं है। इन दिनों टैक्सटाइल का प्रयोग फिलटरेशन, मेडिकल टैक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, आग से बचाव, कोल्ड वैदर क्लोदिंग, कृषि बागबानी, जियो-टैक्सटाइल, उद्योग, मिलिट्री क्लोदिंग तथा उपकरण, स्पोर्ट्स वीयर इत्यादि में भी  किया जाता है।

टेक्सटाइल इंजीनियर किन-किन प्रोजेक्ट में काम करता है?

टैक्सटाइल इंजीनियर कई क्षेत्रों में कार्य करते हैं। ये क्षेत्र हैं-फाइबर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां, यार्न मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां, फैबरिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां, टैक्सटाइल कैमिकल प्रोसेसिंग कंपनिंयां, गारमेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां, डीआरडीओ, नेशनल टैक्सटाइल कारपोरेशन टैक्सटाइल टेस्टिंग लैबोरेटरी, एक्सपोर्ट हाउसिंज, स्पशलिस्ट आफिसर्ज इन बैंक्स, रीसर्च एसोसिएशन, फैशन डिजाइनर, टैक्सटाइल डिजाइनर, टैक्सटाइल कंपनियों में टैक्नीकल मार्केटिंग मर्चेंडाइजिंग इत्यादि

क्या डायलिसिस मशीन्स और फिल्टर्स मशीनरी भी टेक्सटाइल पर निर्भर है?

हां टैक्सटाइल फाइबर्स को डायलिसिस मशीन में प्रयोग किया जाता है।

टैक्सटाइल इंजीनियरिंग का कोर्स चुनने वाले युवाओं में क्या व्यक्तिगत गुण होने चाहिए?

इच्छुक छात्रों में अकेले तथा टीम में काम करने की क्षमता होनी चाहिए। इसके अलावा वे कठिन परिश्रमी, सृजनशील होने चाहिएं, साथ ही  विदेशी खरीददारों से निपटने के लिए इंग्लिश का अच्छा ज्ञान रखते हों।

क्या टैक्सटाइल इंजीनियरों की भारत के बाहर भी डिमांड है?

हां टैक्सटाइल इंजीनियरों की मांग अमरीका तथा यूरोपीय देशों जैसे विकसित देशों में ज्यादा है।

क्या यह शानदार करियर है?

हां यह फील्ड बहुत ही रोमांच वाली है

जो युवा इस करियर को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए कोई प्रेरणा संदेश दें?

टैक्सटाइल सेक्टर को ज्वाइन करने का मतलब विश्व की पूरी आबादी की कपड़े संबंधी व सह संबद्ध जरूरतों के लिए कार्य करना।

इस सेक्टर में आरंभिक आय कितनी है?

इसमें आरंभिक आय करीब 2. 4 लाख प्रति वर्ष के करीब है।            

-जसवीर सिंह, सुंदरनगर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App