टूट पड़ा अंबर, डीसी आवास-कोर्ट पानी-पानी

By: Aug 7th, 2019 12:20 am

शहर में बारिश के बाद उपायुक्त आवास-सेशन कोर्ट परिसर में घुसा पानी, लोगों को करना पड़ा दिक्कतां का सामना, डीसी कालोनी और बैहली मोहल्ला को जोड़ने वाला रास्ता बहा

ऊना -ऊना जिला में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को खूब परेशान किया। ऊना मुख्यालय स्थित उपायुक्त आवास भी पानी के साथ लबालब भरा रहा। यही नहीं सेशन कोर्ट परिसर में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। यहां पर बनी जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन केंद्र कर्मियों को भी कड़ी मशक्त करनी पड़ी। अग्निशमन केंद्र कर्मी दमकल वाहन सहित पानी निकालने के लिए करीब एक घंटे तक जुटे रहे। बारिश के चलते ऊना मुख्यालय पर सड़कें, नाले पानी से भरे रहे। वहीं, डीसी कालोनी और बैहली मोहल्ला को जोड़ने वाला रास्ता भी पानी में बह गया। इससे लोगों की आवाजाही यहां से बंद रही। वहीं, अन्य स्थानों पर भी बारिश ने खूब कहर बरपाया। बरसात के मौसम में बारिश जिला में अपना कहर बरपा लगातार बरपा रही है। मंगलवार को भी जिला भर में मूसलाधार बारिश हुई। ऊना मुख्यालय पर चारों ओर पानी ही पानी हो गया। राहगीरों को भी बारिश ने खूब परेशान किया। इसके चलते लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ी है। शाम तक बारिश लगातार होती रही। इससे बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। लोगों की आवाजाही बाजारों में नाममात्र ही रही। बता दें कि ऊना जिला में हर साल बरसात यहां पर कहर बरपाती है। इसके चलते लोगों को समस्या झेलनी पड़ती है। बरसात की पहली बारिश से ही लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। जगह-जगह एकत्रित हुए बारिश के पानी के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़कों पर भी बारिश का पानी एकत्रित हुआ था। वहीं, दुकानों, घरों में भी बारिश का पानी घुस जाता है। इसके चलते लोगों को भारी समस्या झेलनी पड़ी है। बहरहाल, अभी बरसात आगामी दिनों में लोगों को और परेशान करेगी। उधर, इस बारे में अतिरिक्त जिला अग्निशमन केंद्र प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि दमकल वाहन सहित केंद्र कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे। कड़ी मशक्त बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App