टोबा में लहूलुहान किया राहगीर

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

पीएचसी से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

स्वारघाट -नयनादेवी के साथ लगते टोबा क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने पैदल जा रहे राहगीर पर हमला कर दिया, जिससे राहगीर बुरी तरह से घायल हो गया। पीएचसी टोबा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर किया गया है। राहगीर की पहचान कर्म चंद पुत्र लेख राम गांव माकड़ी डाकघर जेजवीं तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचंद मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और नयनादेवी में हाल ही में हुए श्रावण अष्टमी मेलों में मेहनत मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। मंगलवार को वह नयनादेवी से टोबा की तरफ  घुमने गया हुआ था। देर रात जब वह टोबा से पैदल नयनादेवी की तरफ  आ रहा था तो रास्ते में कुछ लोग मुंह बांधकर खड़े हुए थे। जब कर्म चंद उनके पास पहुंचा तो उन लोगों ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया। धक्कामुक्की के दौरान उनमे से किसी एक व्यक्ति ने कर्म चंद की पीठ पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। होश आने पर वह किसी तरह टोबा स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा और वहां पर उपचार करवाया। सूचना मिलने पर पुलिस थाना कोट की टीम मौके पर पहुंची और घायल कर्म चंद के बयान कलमबद्ध कर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं कर्म चंद को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रैफर कर दिया  है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App