डिपुओं में जल्द मिलेगा तेल का पिछला कोटा

By: Aug 10th, 2019 12:30 am

शिमला – राशन के सरकारी डिपुओं में तेल का पिछले तीन महीने का कोटा लोगों को दिया जाएगा। तीन महीने से लोगों को कई डिपुओं में रिफाइंड व सरसों का तेल नहीं मिल पाया है। हालांकि यह कुछ जिलों में ही हुआ है और अधिकांश जिलों में तेल मिल गया था। कई जगहों पर पिछले महीने का तेल का कोटा नहीं मिल पाया है। ऐसे में सरकार ने शॉर्ट टर्म टेंडर करने को मंजूरी दे दी है। यह मामला भी गुरुवार को कैबिनेट बैठक में सामने आया था, जिसमें सरकार ने तीन महीने के लिए शॉर्ट टर्म टेंडर करने को अपनी अनुमति प्रदान की। इस पर सिविल सप्लाई को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जो 10 दिन के भीतर कंपनियों से तेल को लेकर टेंडर आमंत्रित करेंगे। टेंडर फाइनल होने के साथ ही यहां डिपुओं में तेल की सप्लाई आनी शुरू हो जाएगी और पिछला कोटा भी लोगों का दे दिया जाएगा। बताया जाता है कि यह टेंडर तीन महीने के लिए होगा। तीन महीने के दौरान जिस कंपनी के साथ टेंडर होगा वह सप्लाई देती रहेगी और इस दौरान दूसरी कंपनियों के लिए भी टेंडर कर दिया जाएगा। यह टैंडर लॉन्ग टर्म के लिए होंगे। यह पूरी साल के लिए किया जाएगा ताकि यहां पर राशन के डिपुओं में कमी ना हो। बताया जाता है कि सरकारी डिपुओं में खाद्य सामग्री की भी कमी पेश आ रही है। जिला शिमला में ही अभी तक कुछ डिपुओं में चावल व आटा नहीं पहुंचा है, तो कई जगहों पर तेल के साथ चीनी व दालें नहीं पहुंची हैं। सुन्नी तहसील की बात करें तो यहां पर दालें व चीनी नहीं मिल रही है और चावल व आटे का जो कोटा आया था, वह भी खत्म हो गया है। डिपुओं में राशन की कमी ना हो इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मशक्कत कर रहा है और उसके प्रयास ऐसे रहे हैं कि बेहतर ग्रेड का राशन डिपुओं में है, परंतु पिछले एक-दो महीने से थोड़ी दिक्कत इसमें आ रही है, जिसे दूर करने के लिए शॉर्ट टर्म टेंडर को अनुमति मिल गई है। नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश हुए हैं कि वह 10 दिन में यह प्रक्रिया पूरी करके डिपुओं में सप्लाई को शुरू करवाए, ताकि इसी महीने लोगों को पुराने कोटे के साथ तेल व दूसरी सामग्री उपलब्ध हो जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App