डिब्बे के साथ मिठाई तोली तो खैर नहीं

By: Aug 9th, 2019 12:15 am

अंब -मिठाई के साथ डिब्बे को तोलने वाले दुकानदारों व कम वजन की वस्तुओं को बेचने वाले करीब 60 दुकानदारों के जिला मापतोल विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। विभाग के निरीक्षक एनके ठाकुर ने उपमंडल अंब में कई दुकानों का निरीक्षण कर अनियमितताएं बरतने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है। टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान कई ऐसे दुकानदार पकड़े जो कि मिठाई देते समय डिब्बे के वजन को साथ तोल रहे थे। इसी प्रकार अपने तोल पर मुहर न लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ, सहकारी डिपो में मिट्टी के तेल के पैमाने को विभाग के पास चैक न करवाने व इसके साथ-साथ हार्डवेयर, सुनहरा की दुकान चलाने वाले दुकानदारों को अनियमितताएं बरतने पर जुर्माना ठोंका है। विभाग की निरीक्षण टीम ने इस दौरान दुकानों में रखे समान के बिल व वस्तुओं के वजन की भी जांच की। विभाग के निरीक्षक एनके सिंह ने बताया कि मिठाई खरीदने के विगत ग्राहक को दुकानदार डिब्बे में तोल कर मिठाई नहीं दे सकता है। दुकानदार को मिठाई अलग से तोलने के बाद उसे डिब्बे में डालना चाहिए। इसी प्रकार कई हार्डवेयर की दुकानों में घटिया किस्म का सामान बेचा जा रहा है। ऐसे उत्पादन मालिकों का पता लगाना भी मुश्किल है। घटिया किस्म के कलपुर्जे आदि का सामान बेचने से उसका उपयोग करने वाले लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि सड़क पर वाहन से गुजरते समय कुछ भी अनहोनी हो सकती है। मापतोल विभाग के निरीक्षक एनके सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से की गई कार्रवाई के दौरान अनियमितताएं बरतने पर 60 के करीब दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App