तलमेट खड्ड में बहे ट्रैक्टर-ट्राली

By: Aug 20th, 2019 12:19 am

बंगाणा -उपमंडल बंगाणा में सोमवार को सुबह सवेरे से ही भारी मूसलाधार बारिश हुई। इसमें क्षेत्र की खड्डों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। भारी बारिश के दौरान डूमखर खडड् के साथ तलमेट खड्ड में एक ट्रैक्टर-ट्राली व एक ट्राली तेज बहाव में बह गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी तक ट्रैक्टर-ट्राली बहते गए और पुल के पास फंस गए। जबकि दूसरी टॅाली का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भारी बारिश के दौरान क्षेत्र की सड़कों पर भारी भू-स्खलन हुआ है। इसके चलते तलमेहड़ा-नलवाड़ी रोड़ बंद हो गया। लोगों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहंुचने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊना-भोटा मुख्य सड़क मार्ग डूमखर के पास भारी भूस्खलन होने से सड़क करीब तीन घंटे बंद रही। वहीं, जोगीपंगा-तलाई सड़क, पिपलू-धनेटा सड़क, तलाई-लिदकोट सड़क, पिपलू-बड़सर सड़क, तलमेहड़ा-डूमखर, थानाकलां-भाखड़ा, चौकीमन्यार-जोल सड़क, लिंक रोड  लमलैहड़ी, थानाकलां-त्यार सड़क, चौकीमन्यार-बैरियां भारी भू-स्खलन होने से सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके अलावा जगह-जगह पर पेड़ गिरे हैं। कई जगह पर मिट्टी के बडे़-बडे़ ल्हासे सड़कों पर आ गए हंै। इससे सड़कों ने दलदल का रूप धारण कर लिया है। भारी बारिश से पीडब्ल्यूडी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि आईपीएच विभाग को भी करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App