दिमागी तौर पर मजबूत होंगी महिलाएं

By: Aug 29th, 2019 12:01 am

नारी शक्ति के लिए हर जिला में होगा मानसिक परामर्शदाता केंद्र

शिमला  – हर जिले में मानसिक परामर्शदाता केंद्र्र खोले जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस ओर योजना तैयार कर रहा है। इसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाने वाला है। इन केंद्रों को खोलने के लिए प्रदेश महिला आयोग से भी परामर्श लिया जाएगा।  इन केंद्रों को महिलाआें की मानसिक स्वास्थ्य की मजबूती के लिए हर क्षेत्र में खोलने की पैरवी राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी कर चुकी हैं। इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष कह चुकी हैं कि महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना से बचने के लिए विभिन्न स्तरों व संस्थाओं के अंतर्गत मानसिक परामर्शदाताओं का होना आवश्यक है। इसके लिए महिलाआें के लिए मानसिक परामर्श केंद्रों का होना जरूरी है। इस योजना को कारगर बनाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से इस संबंध में कार्य करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में महिलाआें के लिए अन्य कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसमें खासतौर पर महिलाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इन कार्यशालाआें में महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और शारीरिक विकास विषय पर जानकारी प्रदान की जाएगा। मुख्यतौर पर माहवारी के बारे में गांव के लोगों को बताया जाएगा। परिवार की समृद्धि व खुशहाली महिलाओं पर निर्भर करती है, जिसके लिए परिवार व समाज के प्रत्येक नागरिक को जागरूक और सजग होना चाहिए।

क्यों है जरूरत

इन केंद्रों को खोलने की जरूरत इसलिए अहम बताई ज रही है, क्योंकि महिला तभी एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है, यदि वह शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ हो। इस केंद्र में बताया जाएगा कि कैसे महिलाएं परिवार की छोटी-मोटी परेशानियों का हल कर सकती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App