दौलतपुर चौक में दुकानों में घुसा पानी

By: Aug 2nd, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी वर्षा जारी रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिक्षण संस्थानों में उपस्थिति बेहद कम रही। जबकि बाजार सुनसान दिखे। इसके अलावा दौलतपुर चौक के बाजार में तीन दुकानों में पानी घुस गया। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पीडि़त दुकानदारों शाम लाल, अजय संदल इत्यादि ने बताया कि गुरुवार को हुई भारी बारिश से नगर पंचायत की निकासी व्यवस्था चरमरा गई। इससे पानी दुकानों में घुस गया। अजय संदल की दुकान में सॉफ्ट टॉयज, साइकिल इत्यादि खराब होने से 20 हजार की चपत लगी तो शाम लाल की दुकान में पानी घुसने से गिफ्ट आइट्म्स खराब हो गई और उन्हें दस हजार का नुकसान हुआ। उधर, ढोलवाह रोड पर जय शंकर मनियारी की दुकान में पानी घुसने से आंशिक नुकसान का समाचार है। भारी वर्षा के चलते खड्डे, नाले उफान पर रहे। इससे दौलतपुर-गगरेट, जोह-मरवाड़ी, दौलतपुर चौक-भद्रकाली, बबेहड़-रायपुर, डंगोह-पिरथीपुर इत्यादि मार्गो पर ट्रैफिक कुछ देर तक बाधित रहा। इससे लोग विशेषकर दोपहिया वाहन चालक अपने गंतव्य स्थान पर न पहुंच पाए। रायपुर के उपप्रधान तरसेम सिम्मी, मरवाड़ी के उपप्रधान संजीव, गणु मदवाड़ा के ग्राम पंचायत प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि भारी बारिश ने क्षेत्र में काफी कहर बरपाया है। सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है और नालों के उफान पर होने के चलते कॉज-वे से गुजरना मुश्किल हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App