पंचायत ने शहीदों के लिए बनाया पार्क

By: Aug 11th, 2019 12:03 am

पालमपुर – अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर प्रयास शुरू किए गए हैं और लोगों ने सरकार से जगह चिन्हित करने को कहा है, जहां आपसी सहयोग से प्रतिमा लगाई जा सके। यह मामला अब सरकार के दरबार पहुंच चुका है और जल्द ही इस विषय में कोई कदम उठाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर पालमपुर उपमंडल की एक पंचायत ने वीर सपूतों की प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए जमीन का बंदोबस्त कर दिया है। सिद्धपुर सरकारी पंचायत के 20-25 कनाल रकबे को पार्क का रूप दिया जा रहा है। शहीदों की याद में यहां पर पांच सौ पौधे लगाए गए हैं और प्रशासन से आग्रह किया गया है कि पार्क में शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएं। 15 से 20 जुलाई के बीच यहां पर आंवला और भेड़ा के 200-200 और जामुन के सौ पौधे लगाए गए और इनकी पूरी देखभाल की जिम्मेदारी ली गई। उधर, शहीद मेजर वालिया की प्रतिमा स्थापित करने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार जिला पालमपुर भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा ने शिमला में इस सारे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी है और उनको शहीद के परिजनों व लोगों की भावनाओं से अवगत करवाया है। माना जा रहा है कि इस विषय पर शीघ्र ही कोई फैसला लिया जाएगा। 29 अगस्त को शहीद मेजर सुधीर वालिया की पुण्यतिथि है और उस दिन प्रतिमा स्थापना के शिलान्यास तक बात पहुंचती है, तो यह निश्चित तौर पर देश के जांबाज योद्धा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी और शहीद के परिजनों की दो दशक पुरानी मांग पूरी किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। सिद्धपुर सरकारी पंचायत उपप्रधान करुण शर्मा ने बताया कि पंचायत ने जुलाई 2018 से यह प्रोजेक्ट शुरू किया है। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी स्मृति में पार्क बनाया जाए। इस वर्ष जुलाई में इस भूमि पर शहीदों की याद में पांच सौ औषधीय पौधे लगाए गए। 2018 में ग्रामसभा में इसका खाका तैयार किया गया। इसमें तीन लाख रुपए मनरेगा में भूमि विकास और पौधारोपण के लिए रखे हैं। अब शहीदों की प्रतिमा के लिए प्रावधान रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App