पहेलियां

By: Aug 7th, 2019 12:20 am

तीन हाथ और पेट है गोल, सर्रसर्र करते मेरे बाल। गर्मी में मैं आता काम, मुझे बिन नहीं होता आराम।

**

दो अक्षर का मेरा नाम, सभी के शरीर में रहता हूं,् कोई मुझे पागल कहे, फिर भी मेरा बड़ा है नाम।

 ***

काला मुंह लाल शरीर, कागज, को वह खा जाता रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता।

 ****

लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है। खोई सूई मैं पा लेता हूं मेरा खेल निराला है।

 ****

पानी से निकला पेड़ एक, पात नहीं पर डाल अनेक इस पेड़ की ठंडी छाया, बैठ के नीचे उसको पाया बताओ क्या।

उत्तर : 1.पंखा, 2.दिल, 3. पोस्टबॉक्स, 4. चुंबक, 5.फव्वारा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App